संदेश

रेलवे दुर्घटना रोकने के लिए 1 लाख पदों पर होगी भर्ती रेल मंत्री ने लिया फैसला

चित्र
आपको पता ही होगा कि भारतीय रेलवे में अब किस तरह से कार्य हो रहे हैं अब भारतीय रेलवे का मुख्य बिंदु रेलवे की सेफ्टी है क्योंकि करीब 2 महीने के अंदर कई बड़े रेल हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों ने अपने परिजन को दिए भारतीय रेलवे में कई पद अभी भी खाली है जो भरे नहीं गए हैं। इसीलिए रेलवे को दुरुस्त करने के लिए रेलवे में संरक्षा श्रेणी में 1 लाख पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है कई बार बड़े रेल दुर्घटना से रेलवे को समझ में आ गया है कि अब दुर्घटना को रोकने के लिए तकनीकी और कर्मचारियों की कमी दूर करनी होगी आपको तो पता ही होगा कि यह भर्ती काफी लंबे समय से रोकी गई थी रेलवे बोर्ड के बड़े अधिकारी समेत रेल मंत्री पीयूष गोयल की पहली बैठक के बाद से रेलवे सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। जोनल महाप्रबंधक ने रेलवे की संरक्षा श्रेणी में 1लाख कर्मचारियों की भर्ती करने का फैसला लिया है यह भर्ती 3 माह में मास्टर और गार्डों की भर्ती शुरू हो जाएगी और बाकी 50% पदों की रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी के माध्यम से भरने के निर्देश दिए हैं । इसी तरह ग्रुप D के पदों के लिए आरआरसी के तरफ से भरे जाने का निर्देश जारी क

47 हजार पुलिस भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है शुरू

चित्र
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार को 6 महीने हो गए हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने 6 महीनों के किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और युवाओं को एक सुनहरे सपने दिखाए। योगी जी ने कहा की आप सरकार के प्रयास से प्रदेश में नौकरियों की बाढ़ आएगी जिससे हर हर युवा को नौकरियां मिलेंगी कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोकभवन में मंत्रिपरिषद के साथ सभी मीडियाकर्मी से मिले और अपने कामकाज की जानकारी दी योगी जी ने कहा बीजेपी सरकार के होने से प्रदेश में रोजगार की संभावना बढ़ गई है और इस सरकार में बिना किसी भेदभाव के और अभ्यर्थी के टैलेंट पर नौकरियां मिलेंगी । जल्द होगा पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी जैसे कि सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी लेकर 42 हजार पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो गई है अगले 3 वर्ष में पुलिस के कुल डेढ़ लाख खाली पदों को भर दिया जाएगा इसका विज्ञापन डीजीपी मुख्यालय को दे दिया गया है जल्दी विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा इसके अलावा अन्य विभागों में हर नियुक्ति पारदर्शी तरीके से होगी इसकी व्यवस्था योगी सरकार बना चुकी है। किसी तरह से पुलिस भर्ती की पूर
आर्मी भर्ती में जा रहे हैं तो यह जरुरी दस्तावेज अपने पास जरूर रखें

सेना भर्ती के लिए होनी चाहिए आपकी इतनी लम्बाई

चित्र
हमारी इंडियन आर्मी चाहे जैसे भी विपरीत परिस्थिति हो चाहे जैसा भी मौसम हो वो चाहे बर्फीली चोटियों में जमा देने वाली ठंड हो या फिर रेगिस्तान जैसे भयानक गर्म वाली जगहों पर हो हमारे जवान कभी भी अपने जगह से हटे नहीं ।  वह अपने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर देते हैं । सभी जवान धर्म से परे होकर भाईचारे की भावना के साथ अपने देश की रक्षा करते हैं। बस यही चाह हमारे आने वाले जनरेशन के अंदर होनी चाहिए। बहुत से युवक को पता नही होता कि इंडियन आर्मी जाने के लिए कितनी हाइट औऱ चेस्ट होनी चाहिए। हम आप सभी को इंडियन आर्मी भर्ती में कितनी हाइट और कैसे एग्जाम लिए जाते हैं पूरी जानकारी देते हैं। जैसे कि सभी को पता होगा कि सेना भर्ती में सबसे पहले रिटेन एग्जाम होता है । इसके बाद शारीरिक परीक्षण लिया जाता है तो हम आपको बता दें कि सेना भर्ती में आपकी लंबाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके साथ 79 सेंटीमीटर आपका चेस्ट होना चाहिए जिसमें फुलाने पर 82 सेंटीमीटर सीना होना जरूरी है। इसके साथ आपको बीम पर 10 और उससे अधिक पुल अप्स लगाने होंगे और 9 फिट की लम्बी कूद को पास करना होगा । तो अगर आपको इंड

आर्मी भर्ती में किस तरह दौड़े 10 आसान से टिप्स

चित्र
काफी नवयुवक आज के समय सेना भर्ती की तैयारी कर रहें हैं मगर उनको अच्छी तरह से पता नहीं है कि किस तरह से दौड़ पास किया जाता है । तो हम आपको बताते हैं कि दौड़ के समय क्या ध्यान देना चाहिए । दौड़ने से पहले फ्रेश होना जरूरी है और अपने आप को 10 से 15 मिनट तक वार्म अप करें  इसके बाद पूरे ग्राउंड का एक बार जांच कर लें । अगर हो सके तो पहली लाइन में खड़े होने के लिए जगह बनाए । दौड़ने के लिए फ्रंट लाइन में बाई तरफ अपनी पोजीशन बनाएं । बेसब्री से आदेश का इंतजार करें और हरदम चौकन्ना रहे। आर्डर मिलते ही तुरंत बिना देरी के भागना शुरु कर दें। जब आप दौड़ रहे हो तो अपने आप को ग्राउंड के पहले ट्रैक में बिल्कुल बाईं तरफ रखें । किसी भी धावक को अपने से आगे जाने का मौका ना दें। रेस करते समय ग्राउंड के हर चक्कर की गिनती करते रहें । 1600 मीटर का ग्राउंड होता है जिसमें आपको ग्राउंड के 4 चक्कर लगाने होंगे हर एक चक्कर में 400 मीटर पूरा होता है रेस आपको 5 मिनट में पूरी करनी होगी । आशा है कि मेरे द्वारा दी गई है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अनुशासन ही आपकी सफलता का राज है यह कभी मत भूलिएगा। अगर